हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: बारिश के कारण उफान पर नदियां, रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, यात्री परेशान

भारी बारिश के चलते पूरे देश में नदियों उफान पर हैं. जिस वजह से उत्तर रेलवे को अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-नंगल डैम रूट पर कई रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा.

train cancelled

By

Published : Aug 19, 2019, 5:37 PM IST

अंबाला: पूरे देश में जल प्रलय आया हुआ है. अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं हरियाणा में नदियों के उफान पर आने से कई जिले अलर्ट पर हैं. साथ ही रेलवे ने भी नदियों की स्थिति को देखते हुए कई रेलगाड़ियों के रूट बदले और कई रेलगाड़ियां रद्द की हैं.

बारिश के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की हैं जिस वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं.

उत्तर रेलवे ने अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-नंगल डैम रूट पर कई रेलगाड़ियों को रद्द किया है और साथ ही लम्बी दूरी की गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है. वहीं अचानक ट्रेन रद्द किए जाने से पंजाब, जम्मू, सहारनपुर और बिहार पर जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है.

अंबाला में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इन यात्रियों को अंबाला रेलवे स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी. यात्रियों का कहना है कि वे अब भी अपने घर जाने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रहे हैं और अभी भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. उनका कहना है कि रेलवे ने अभी तक रेलगाड़ियों के आवागमन के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि पंजाब में बारिश के कारण 16 ट्रेन रद्द की गई हैं और 18 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गई थी. सहारनपुर-अंबाला अपलाइन की 19 और डाउन लाइन की 12 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. लम्बी दूरी की कुछ गाड़ियों को डायवर्ट करके चलाया गया था. उनका कहना है कि आज ज्यादातर रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा.

बता दें कि अंबाला कैंट का रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से रोजाना ढ़ाई सौ के करीब मेल, एक्सप्रेस और माल गाड़ियों का आवागमन होता है. यहां से पंजाब, राज्यस्थान, जम्मू सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य जगहों से लाखों यात्री सफर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details