पंचकूला: हरियाणा के 1983 PTI शिक्षकों को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन शिक्षकों को हटाने के आदेश मौलिक शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में नियुक्त हुए इन शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया है. लेकिन इनको निराशा ही हाथ लगी है.
फिलहाल इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. 1983 PTI शिक्षकों को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाजा ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खट्टर सरकार का नया फरमान 1983 PTI अध्यापकों की नौकरी बर्खास्त, इस संकट के समय सरकार का काम है राहत देना, मरहम लगाना. लेकिन बीजेपी, जेजेपी सरकार द्वारा PTI शिक्षकों को बर्खास्त करना अमानवीय है. उन्होने लिखा है कि काश खट्टर जी इस दर्द को समझ पाते.