चंडीगढ़: शहर में कोरोना से एक तीन दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई है. कोरोना से ये मौत डडूमाजरा में हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना से ये चौथी मौत है. इसके अलावा रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि बच्ची का जन्म तीन दिन पहले सेक्टर 22 के सिविल अस्पताल में हुआ था. बच्ची की मौत के बाद उसका कोरोना का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये शहर में कोरोना की वजह से चौथी मौत है. सभी नए कोरोना केस बापूधाम कॉलोनी से सामने आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 14 नए केस सामने आए थे. नए केस आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 254 हो चुकी हैं. सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में रविवार को 99 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं.
बापूधाम कॉलोनी के स्कूल में बनाए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर में रोजाना 100 के करीब लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट का फोकस है कि बापूधाम कॉलोनी में हर संदिग्ध के और रैंडम लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जाए, ताकि कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में एक ही परिवार के 5 सदस्य मिले कोरोना संक्रमित