पश्चिम बंगाल: मछुवारे ने पकड़ी 80 किलो की कैटफिश, 36 हजार में बेची - 80 kg catfish west bengal
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 36 हजार रुपये में एक मछली बिकी. कैटफिश प्रजाति की इस मछली को मयनागुड़ी इलाके के रहने वाले मछुवारे ने तीस्ता नदी से पकड़ा. इस मछली का वजन 80 किलो था जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने इसकी तस्वीरें भी खींची. इस मछली को पकड़ने वाले मछुवारे का नाम बसु दास बताया जा रहा है. बताया गया कि मछुआरे ने जमाई षष्ठी की पूर्व संध्या पर इतनी बड़ी मछली पकड़ी. पश्चिम बंगाल में जमाई षष्ठी के अवसर पर दमादों को स्वादवादु भोजन कराने का रिवाज है.