रसोई की दीवार तोड़कर खाद्य सामग्री की बोरी ले गया हाथी, देखें वीडियो - elephant took sack of food breaking wall of kitchen nilgiri
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में एक हाथी रसोई की दीवार तोड़कर खाद्य सामग्री की बोरी उठा ले गया. घटना मसिनागुडी की बताई जा रही है. रविवार को एक हाथी ने घर की दीवार को गिराया और रसोई में रखी खाद्य सामग्री की बोरी उठाकर चलता बना. यह सारी घटना घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले क्षेत्र में हाथी द्वारा केले, नारियल और आम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई थी.