बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज ने की संन्यास की घोषणा, देखिए वीडियो - चैम्पियंस लीग
स्पेन के पूर्व महान मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. जावी ने एफसी बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 767 मैच खेले और 85 गोल दागे हैं.