भारतीय मूल के कारोबारी ने शिरडी मंदिर में दान किया हीरे जड़ा मुकुट
महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा मंदिर को हीरे जड़ित सोने का मुकुट दान किया गया. ब्रिटेन के एक व्यवसायी ने ये मुकुट दान किया है. 28 लाख रुपये की कीमत वाले मुकुट का वजन लगभग 368 ग्राम है. इंग्लैंड के व्यवसायी कनारी सुबारी पटेल ने साईंबाबा ट्रस्ट के सदस्यों को इसे सौंपा. पहले चांदी के मुकुट मंदिर में दान किए जाते थे, उसके बाद सोने के मुकुट. अब भक्त शिरडी मंदिर में हीरे जड़ित मुकुट चढ़ा रहे हैं. इस मुकुट को कीमती रत्नों और हीरों से सजाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST