पीएम मोदी ने बच्चों के साथ साझा किए हल्के पल, उन्हें बताया 'मेरे युवा मित्र', देखें वीडियो - वायरल वीडियो
By ANI
Published : Nov 16, 2023, 12:53 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर अपने 'युवा मित्रों' के साथ मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया और लिखा मेरे युवा दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल! इस वीडियो में पीएम मोदी को अपने पास खड़े बच्चों के साथ खेलते देखा गया. पीएम मोदी का ऐसा अंदाज शायद ही आपने पहले देखा होगा. वह माथे पर सिक्का चिपकाते हैं और फिर सिर के पीछे हाथ से मारकर इसे नीचे गिराते हैं. ऐसा ही वह बच्चों से भी करवाते हैं. इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर स्कूली बच्चों के साथ रक्षा बंधन मनाया. बच्चों ने मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें पवित्र धागा बांधा. जैसे ही लड़कियों ने राखी बांधी, पीएम मोदी ने स्नेह भरी मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया, उनके साथ बातचीत की और उनके नाम पूछे.