दिल्ली

delhi

कोल्ड ड्रिंक पीने का शौकीन बकरा

ETV Bharat / videos

MP News: कोल्ड ड्रिंक पीने का शौकीन है यह बकरा, रोज घूमने जाता है बाजार - बकरा पीता है कोल्ड ड्रिंक

By

Published : Jun 28, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 10:45 PM IST

नर्मदापुरम।खाने पीने का शौक इंसान को ही नहीं जानवरों को भी होता है. ऐसा ही एक शौकीन बकरा जो दुकान के सामने रुक जाता है जब तक कोल्ड ड्रिंक नहीं पी ले तब तक दुकान के सामने से आगे नहीं बढ़ता है. ईद-उल-जुहा पूरे देश भर में गुरुवार के दिन मनाया जाएगा, इसको लेकर पूरे देश में इसकी तैयारियां मुस्लिम परिवार में की जा रही है. नर्मदापुरम में भी एक मुस्लिम परिवार के यहां दो साल का एक बकरे का शौक देखते बनता है. यह बकरा ऐसा है जिसे कोल्ड ड्रिंक्स बहुत शौक है, इस बकरे की खिलाई पिलाई की जा रही है इतना ही नहीं यह बकरा करीब 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक्स रोज पीता है. मोहम्मद अनीस बताते हैं कि उनके घर में 4 बकरे हैं लेकिन यही एक बकरा ऐसा है जैसे कोल्ड ड्रिंक का चस्का लगा हुआ है बाजार में घूमने के दौरान एक होल्डिंग के दुकान के सामने रुक जाता है और जब तक कोल्ड ड्रिंक नहीं पीता तब तक आगे नहीं बढ़ता इसे प्रतिदिन सुबह और शाम एक 1 लीटर कोल्ड ड्रिंक पर पिलाते है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details