दिल्ली

delhi

कर्नाटक: बेंगलुरु में विदेशी यूट्यूबर के साथ बदतमीजी, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2023, 1:52 PM IST

कर्नाटक: बेंगलुरु में विदेशी यूट्यूबर को प्रताड़ित करने का आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु में विदेशी यूट्यूबर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. नीदरलैंड के प्रसिद्ध यूट्यूबर के साथ एक शख्स ने बदतमीजी की. यह घटना कैमरे में कैद हो गई. बाद में पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत की. बेंगलुरु की पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार नीदरलैंड का रहने वाला प्रसिद्ध यूट्यूबर (YouTuber) पेड्रो मोटा पिछले दो महीने से बेंगलुरु शहर में रह रहा है. वह बेंगलुरु के चिक्कापेट में व्लॉग बना रहा था. आरोपी शख्स ने उसे परेशान किया. लाइव रिकॉर्डिंग में यह घटना कैद हो गई. कॉटन टाउन थाना पुलिस ने इसपर सू मोटो केस दर्ज कर आरोपी नवाब हयात शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. मुदासिर अहमद नाम के शख्स ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. इस घटना पर बैंगलोर नगर पुलिस ने री-ट्वीट किया और लिखा कि आपके अनुरोध को आवश्यक कार्रवाई के लिए डीसीपी वेस्ट डिवीजन के संज्ञान में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details