हिमाचल: दिनभर टीवी के सामने बैठीं रहीं सुक्खू की माता संसार देई, ETV भारत से बयां की खुशी - Mother of Sukhwinder Singh Sukhu
हिमाचल प्रदेश के अगले सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू के नाम पर मुहर लगी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नादौन स्थित घर पर खुशी का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम सुक्खू के घर पहुंची और उनकी माता संसार देई से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सुक्खू की माता ने कहा कि वो सुबह से टीवी के सामने बैठी हैं. जैसे ही उनको पता चला कि उनका बेटा सीएम बनने जा रहा है, उनको खुशी ठिकाना नहीं रहा. (Sukhwinder Singh Sukhu) (Sukhwinder Singh Sukhu will be CM)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST