ग्रेफिक्स के जरिए समझें देश में कैसे आई कोरोना मरीजों की 'बाढ़' - corona case india
भारत में कोरोना वायरस के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. देश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार यानि 2 मई को 37336 हो गई है. इसके अलावा अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3738 पहुंच गई है जबकि 61 लोगों की मौत हो चुकी है. वीडियो में ग्राफिक्स के जरिए ये समझिए कि देश में कोरोना वायरस किस तरह लगातार पैर पसार रहा है.
Last Updated : May 2, 2020, 8:38 PM IST