महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर: बाइक सहित बहते युवक की स्थानीय शख्स ने बचाई जान - youth flow in flood
कोरोना के साथ-साथ कई राज्य बाढ़ से भी प्रभावित हैं. वहीं महाराष्ट्र ठाणे के भिवंडी तालुका मार्ग पर बाढ़ के कारण डिलीवरी ब्वॉय य दुपहिया के साथ पानी में बह गया. सौभाग्य से,पुल के नीचे नाले में एक पेड़ उखड़ गया था, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय फंस गया था और अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. उस समय स्थानीय युवक विपुल चौधरी, सागर जोशी और गोरख जोशी ने पानी में कूद कर डिलिवरी ब्वॉय रामदास की जान बचाई.