जानिए कहां महिला ने लांघी 'मर्यादा', पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो - जानिए कहां महिला ने लांघी 'मर्यादा'
मध्य प्रदेश के रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते देखा जा रहा है. दरअसल बड़ी संख्या में जिले के वॉर्ड नंबर-9 के रहवासी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. बारिश में सैकड़ों लोगों के घर ढह गए, जिस वजह से वह मदद के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे. सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर रोक लिया. इस दौरान लोगों से पुलिस की झूमझटकी भी हो गई. जहां गुस्से में एक महिला ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया.