कलेक्टर की दादागिरि : दवा लेने निकले युवक को जड़ा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल, वीडियो वायरल - कलेक्टर रणवीर शर्मा
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुर्सी और पावर की एक अलग ही हनक देखने को मिली. जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा भूल गए कि वो जनता के सेवक हैं, न कि राजा. पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का जायजा लेने निकले थे. पावर की हनक कलेक्टर साहब पर कुछ ऐसी चढ़ी कि रास्ते में जा रहे एक लड़के को पूछताछ के दौरान उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, पुलिस वालों को भी डंडे बरसाने का आदेश दे दिया. युवक की गलती बस इतनी थी कि वो लॉकडाउन में दवा लेने निकल गया था. जबकि जिले में दवा दुकानें खोलने की अनुमति भी खुद कलेक्टर साहब ने ही दिए हैं. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दूसरे लोगों पर भी कलेक्टर डंडे बरसाने के आदेश देते हुए दिख रहे हैं. कई लोगों से ऊठक-बैठक कराते भी दिखे. इधर, पीड़ित युवक और उसके परिजन कलेक्टर के इस हरकत से बेहद व्यथित हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से संभाग के कमिश्नर से शिकायत करने की भी बात की गई हैं. वहीं, वीडियो आने के बाद कलेक्टर पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. कलेक्टर के इस हरकत से कई लोग नाराज हैं.
Last Updated : May 23, 2021, 10:56 AM IST