बाइक पर युवती के साथ स्टंट करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर एक युवती को उल्टा बठाकर चला रहा है. इस युवा जोड़े की शरारती हरकतों को विशाखापत्तनम में उक्कुनगरम मुख्य सड़क पर एक कार सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के सामने आने के बाद स्टील प्लांट पुलिस ने इस जोड़े को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST