Watch Video: देखते ही देखते डूब गया 32 साल का युवक, दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आया था पंजाब का पवन कुमार - punjab tourist died in dharamshala
Published : Sep 17, 2023, 7:24 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भागसू वाटरफॉल में 4 दोस्त नहाने उतरे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज उनका एक दोस्त उनके बीच नहीं रहेगा. हुआ यूं कि जैसे ही सभी चारों दोस्त नहाने उतरे तो एकदम से भागसू वाटरफॉल का बहाव बढ़ने लगा. स्थानीय लोगों ने सभी युवकों को पानी से निकलने के कहा. चारों दोस्त पानी से बाहर निकलने लगे, लेकिन इसी दौरान एक युवक पानी में बह गया. युवक का शव करीब 200 मीटर नीचे पुलिस ने बरामद किया. युवक दोस्तों के साथ जालंधर से मैक्लोडगंज धर्मशाला आया था. मृतक की पहचान पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है. मौके की घटना कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, ASP कांगड़ा वीर बहादुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ों में अभी भी बरसात का मौसम जारी है, इसलिए नदी नालों में जाकर अपनी जान को जोखिम में ना डालें.