कांग्रेस का आरोप- चिकित्सा व सुरक्षा उपकरण 10 गुना कीमतों पर निर्यात कर रही सरकार - 10 गुना अधिक कीमत पर निर्यात
कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष कर रहे चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रविवार को देशभर में लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तालियां भी बजाईं और थालियां भी पीटीं. लेकिन सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क व फेस मास्क सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों की पहले ही कमी है, जब कि केंद्र सरकार 19 मार्च तक ऐसी सामग्रियों की 10 गुना अधिक कीमत पर निर्यात की इजाजात दे रही थी.