दिल्ली

delhi

आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान, देखें वीडियो

By

Published : Nov 5, 2021, 6:33 PM IST

आरपीएफ के एक सिपाही की सूझबूझ और सतर्कता से दीपावली के दिन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों की जान बच गई. सिपाही द्वारा यात्रियों की जान बचाने की पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह मामला गुरुवार सुबह 9 बजे का है. आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 04309 उज्जैनी एक्सप्रेस पहुंची. जब ट्रेन चलने लगी, तभी प्लेटफार्म पर खडे़ दो यात्री उसमें सवार होने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन उस दौरान ट्रेन गति पकड़ रही थी. ऐसे में दोनों यात्रियों का संतुलन बिगड़ और वो ट्रेन से गिर गए. दोनों ट्रेन के साथ घसीटने लगे. यह देखकर वहां खडे़ आरपीएफ कांस्टेबल यादवेंद्र सिंह दौड़कर पहुंचे. सिपाही यादवेंद्र ने जल्दी से एक यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से बाहर खींच लिया. इसके बाद सिपाही ने भागकर दूसरे यात्री को भी खींचकर प्लेटफॉर्म पर निकाला. इस तरह दोनों की जान बच गई. हालांकि, इसके बाद ट्रेन रुकी और दोनों यात्री उसी ट्रेन में सवार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details