दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देखें, ITBP के 'जांबाज' मोटर साइकिल सवारों का अभ्यास - भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस

By

Published : Jan 19, 2022, 8:51 PM IST

गणतंत्र दिवस परेड 2022 में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की जांबाज मोटर साइकिल टीम द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बल के मोटर साइकिल सवारों की 'जांबाज' टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे. आज इस टीम में राजपथ पर प्रैक्टिस की. बता दें कि जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी की जाबांज टीम द्वारा इन प्रदर्शनों में लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्‍यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्‍की, होरीजोंटल बार एक्‍सरसाइज, सिक्‍स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ 'आजादी के अमृत महोत्‍सव की थीम' पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन प्रमुख हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details