निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर किया पलटवार - rahul remark hum do hamare do
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' वाले बयान को लेकर पलटवार किया. सीतारमण ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे मित्र दामाद नहीं हैं. ऐसे लोग उस पार्टी की आड़ में छिपे हैं, जिसे जनता ने अस्वीकार कर दिया है. उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के आरोप पर सीतारमण ने कहा कि देश की गरीब और आम जनता सरकार के मित्र हैं और सरकार उन्हीं के लिए काम करती है.