नैना देवी मंदिर में घुसा नैनीताल झील का पानी - नैनीताल न्यूज
सरोवर नगरी नैनीताल में बीते रविवार से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचाई है. साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. झील का पानी नैनीताल के माल रोड समेत नैना देवी मंदिर में भर गया है. नैनी झील का जलस्तर करीब 12 फीट 4 इंच से ऊपर हो गया है. नैनीताल की जिस सड़क पर देर शाम पर्यटक चहलकदमी किया थे, उस सड़क पर अब सिर्फ पानी ही दिख रहा है.