आज की प्रेरणा
तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल पर कभी नहीं. इसलिए फल की इच्छा से कर्म मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो. जब-जब धर्म की हानि होती है, मैं तब-तब आता हूं. सज्जनों की रक्षा और दुष्टों का विनास करने के लिए मैं आता हूं. मैं धर्म की स्थापना के लिए हर युग में जन्म लेता हूं. यहां आपको हर रोज मोटिवेशनल सुविचार पढ़ने को मिलेंगे. जिनसे आपको प्रेरणा मिलेगी.