म्यांमार : आंदोलन में जान गंवाने वालों को दी गई ऐसे श्रद्धांजलि - Myanmar nationals
मिजोरम के सबसे बड़े छात्र संगठन मिज़ो ज़िरलाई पावल और गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड फॉर डेमोक्रेटिक म्यांमार ने म्यांमार के उन नागरिकों के लिए आइजोल सिटी सेंटर में कैंडललाइट सेवा प्रार्थना आयोजित की, जिन्होंने सेना के जवानों के खिलाफ चल रहे सविनय अवज्ञा आंदोलन में अपना जीवन खो दिया है.