दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल में घर वापसी को लेकर 40 प्रवासी मजदूरों ने निकाला मार्च - मार्च को रोकना चुनौतीपूर्ण

By

Published : Apr 30, 2020, 5:22 PM IST

केरल में मलप्पुरम के चट्टीपुरम बाजार में घर वापसी के लिए मिलने वाले पास को लेकर लगभग 40 प्रवासी मजदूरों ने विरोध मार्च निकाला. पुलिस के लिए लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में इस मार्च को रोक पाना चुनौतीपूर्ण था. बहुत देर तक मनाने के बाद इन मजदूरों को वापस उस शिविर में ले जाया गया, जहां वह ठहरे हुए थे. हालांकि इस बीच लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में कुछ को हिरासत में भी लिया गया है. इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें शिविर को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह सभी अपने घर वापस जाना चाहते हैं, क्योंकि उनके पास यहां कोई काम नहीं है. बता दें कि केरल में लगभग 20,000 शिविर हैं, जहां चार लाख प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. इन शिविरों में खाने-पीने, मनोरंजन की सुविधाओं समेत सभी जरूरी चीजें प्रदान की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details