आंध्र प्रदेश : डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई मरीज की जान - इलाज नहीं अस्पताल में मौत
डॉक्टर भगवान का रूप होता है, लेकिन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की नजरअंदाजी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल अनंतपुर में रहनेवाला एक व्यक्ति को सांस में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे नजरअंदाज किया. समय पर इसका इलाज नहीं मिल पाने से व्यक्ति की मौत हो गई.