बेंगलुरु : मास्क नहीं पहनने पर पुलिस की कार्रवाई, 3.19 लाख वसूले
बेंगलुरु शहर को अनलॉक करने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन के आह्वान के बावजूद कर्नाटक सरकार ने लॉक करने के बजाय सख्त कार्रवाई करने को कहा है. शहर के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने ट्वीट किया कि शॉपिंग मॉल, होटल और बैंकों सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा रही है. इस चेकिंग अभियान से अब तक 3.19 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं.