राज्य सभा सदस्यों की रिटायरमेंट : नायडू ने सुनाया किस्सा, कलम लौटाना भूल जाते थे, उच्च सदन में ठहाके
राज्य सभा से 72 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस मौके पर तमाम सांसद अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. विदाई भाषण के दौरान तमिलनाडु से निर्वाचित डीएमके के राज्य सभा सदस्य तिरुचि शिवा इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि बुधवार को कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने उनसे कलम मांगी. उस मौके पर शर्मा ने उनसे कहा कि कल से कलम नहीं मांगूंगा. बकौल शिवा, उन्होंने आनंद शर्मा से कहा कि ऐसा न कहें. हम मिलते रहेंगे, लेकिन आनंद शर्मा की बात सुनकर वे ठिठक गए. इसके बाद राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कलम मांगने या देने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने अपने शुरुआती राजनीतिक जीवन का जिक्र कर कहा, वे और जयपाल रेड्डी कभी कलम लेकर नहीं चलते थे. लोगों से मांगते थे, लेकिन वापस करना भूल जाते थे. नायडू ने कहा, बाद में अधिकांश लोग उन्हें देखकर अपनी कलम पैंट की पॉकेट में छिपा लेते थे. इस पर राज्य सभा सांसदों ने जमकर ठहाके लगाए.