संत कनकदास की 535वीं जयंती, श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर फोड़े नारियल - श्रद्धालुओं के सिर पर फोड़े नारियल
तमिलनाडु में महान संत और दार्शनिक कनकदास की 535वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना की गई. कुरुम्बर (जनजाति) के लोगों ने अपने देवताओं को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला. वहीं, कनकदास सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा होसूर के पास देनकानिकोट्टई में विशेष आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं के सिर पर नारियल फोड़ने का अनोखा उत्सव मनाया गया. इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सौ से अधिक लोगों ने अपने सिर पर 1,008 नारियल फोड़कर शालीनता से चढ़ाए. इस अवसर पर लोगों ने अन्नदान और रक्तदान भी किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST