जापान की तबाही को 10 साल पूरे, अपनों के लौटने की आज भी है आस - जापान में ढूंढे जा रहे निशान
जापान में आई सुनामी को आज 10 साल पूरे गए. लेकिन वहां के लोग आज भी उस हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं. जापान में आज समुद्र तट के किनारों पर फावड़े से उस हादसे के निशानों को आज भी ढूंढा जा रहा है. समुद्र किनारे हाथों में फूल लिए तमाम लोग, अपने प्रियजनों के लिए प्रार्थना करने पहुंचे.