सीबीएसई की शेष परीक्षाएं रद्द, पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली से खास बातचीत - सीबीएसई की परीक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मसौदे का अवलोकन करने के बाद शुक्रवार को शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की उसकी योजना पर आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली से बात की. इस दौरान उन्होंने सीबीएसई और सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. सीबीएसई के पूर्व चैयरमैन ने और क्या कुछ कहा, देखें वीडियो.
Last Updated : Jun 26, 2020, 5:51 PM IST