छत्तीसगढ़ : जानें, कोरोना से निपटने के लिए रायपुर एम्स में कैसी है व्यवस्था - corona in chattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के इलाज में रायपुर एम्स ने शानदार सफलता हासिल की है. अब तक यहां 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल 11 मरीजों का इलाज यहां चल रहा है, जिस तेजी से यहां मरीज रिकवर हो रहे हैं उतनी तेजी से देश के किसी अस्पताल में मरीज स्वस्थ नहीं हुए हैं. रायपुर एम्स की सफलता के पीछे यहां के मेडिकल स्टाफ के दिन रात की मेहनत है. ईटीवी भारत की टीम ने एम्स अधीक्षक डॉ करण पिपरे से बात की. साथ ही यह भी समझने का प्रयास किया कि एम्स रायपुर में इस महामारी से निपटने के लिए किस तरह के इंतजाम किए गए हैं. देखें हमारी खास रिपोर्ट...