ओडिशा: कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला उगा खीरा - मालिक रबी किरण नाग
ओडिशा के नबरंगपुर जिला में कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला खीरा उगा है. इसको देखने के लिए लोग दाबूगांव प्रखंड स्थित सारागुडा गांव पहुंच रहे हैं. यह खीरा कोरोना वायरस के आकार में है जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. खीरे में कोरोना वायरस की तरह ही स्पाइक(कांटे) हैं. खेत के मालिक रबी किरण नाग ने कहा कि उसने खीरे की तस्वीर साझा की, इसके बाद से बहुत से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं.