ब्रह्मपुत्र के तेज बहाव में 'खतरों के खिलाड़ी', मकसद- सिक्के खोजना !
भारत-चीन में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी में लोग धार्मिक मान्यता के चलते सिक्के डालते हैं. हालांकि, असम से होकर गुजरने वाली इस नदी में स्थानीय बच्चे अपनी जिंदगी जोखिम में डालते हैं. खुद से बनाई गई एक नाव के सहारे वे तेज बहाव वाली इस नदी में सिक्के जमा करते देखे जा सकते हैं.