दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलिंग पर 'महाभारत': वीडियो दर वीडियो समझिए, मायापुरी कैसे बन गई 'कुरुक्षेत्र'

स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी के जवानों और दिल्ली पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस और जवानों ने भी लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान बहुत भगदड़ मच गई.पूरे मामले को वीडियो में देखिए.

By

Published : Apr 13, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 1:51 PM IST

सीलिंग पर 'महाभारत': वीडियो दर वीडियो समझिए, मायापुरी कैसे बन गई 'कुरूक्षेत्र'

नई दिल्ली: सीलिंग को लेकर दिल्ली में राजनीतिक भूचाल आ गया है. दक्षिणी दिल्ली के मायापुरी में आज दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के जवान सीलिंग करवाने गए थे. कुछ दुकानों और गोदामों पर सीलिंग हो भी गई थी. इसी दौरान जवानों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई.

स्थानीय लोगों ने आईटीबीपी के जवानों और दिल्ली पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस और जवानों ने भी लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान बहुत भगदड़ मच गई.

मायापुरी सीलिंग को लेकर अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हीं के इशारे पर व्यापारियों को लाठियों से पीटा गया. जबकि बीजेपी का आरोप है कि ये बस केजरीवाल करवा रहे हैं.

ईटीवी भारत अब वीडियो के माध्यम से आपको दिखाएगा कि मायापुरी में शांति से हो रही सीलिंग अचानक कुरूक्षेत्र का मैदान कैसे बन गई. कैसे आईटीबीपी के जवानों और दिल्ली पुलिस पर लोगों ने पत्थर फेंके. जबाव में जवानों ने भी लोगों पर लाठियां बरसाईं

वीडियो1- अधिकारी दुकानों की सीलिंग कर रहे हैं, ITBP तैनात

अधिकारी दुकानों की सीलिंग कर रहे हैं, ITBP तैनात

वीडियो2- लोगों की भीड़ जमा होने लगती है, पुलिस सीलिंग कर रही है

लोगों की भीड़ जमा होने लगती है, पुलिस सीलिंग कर रही है


वीडियो3- पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बहस होने लगती है

पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बहस होने लगती है


वीडियो4- लोगों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी बढ़ने लगती है

लोगों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी बढ़ने लगती है


वीडियो5- भगदड़ मच जाती है और लोग भागने लगते हैं

भगदड़ मच जाती है और लोग भागने लगते हैं


वीडियो6- लोग ITBP पर पत्थरबाजी करते हैं, जवान लाठीचार्ज कर देते हैं

लोग ITBP पर पत्थरबाजी करते हैं, जवान लाठीचार्ज कर देते हैं
Last Updated : Apr 14, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details