नई दिल्ली: जितेंद्र तोमर की उम्मीदवारी को लेकर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि बोले हाई कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद जितेंद्र तोमर कानूनी रूप से नामांकन नहीं भर सकते. उन्होंने इलेक्शन कमिशन में शिकायत दर्ज कराई है. फर्जी डिग्री मामले में दोषी होने के बावजूद जितेंद्र तोमर का कानून को ताक पर रखकर नामंकन भरना केजरीवाल की मोरालिटी दर्शाता है.
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने उठाए सवाल जितेंद्र तोमर को टिकट देने पर उठाया सवाल
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है. इसी बीच आज दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के ऊपर जमकर हमला किया.
विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर लगाया आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजय गोयल ने कहा कि साल 2015 में अरविंद केजरीवाल कहते थे कि मैं किसी भी ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं दूंगा. जिसके ऊपर धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हो और वो उस मामले में दोषी हो.
'HC से दोषी करार देने के बावजूद दी टिकट'
उन्होंने कहा कि साल 2015 में जहां अरविंद केजरीवाल ने जितेंद्र तोमर को त्रिनगर से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था. वहीं हाईकोर्ट की ओर से जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री के मामले में दोषी करार देने के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल ने जितेंद्र तोमर को टिकट दी है जो गलत है.
AAP के रिपोर्ट कार्ड को लेकर उठाए सवाल
विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंदर आम आदमी पार्टी की ओर से पेश किए गए रिपोर्ट कार्ड के ऊपर भी अरविंद केजरीवाल को घेरा और कहा कि 2015 के चुनावों में जो वादे आम आदमी पार्टी ने करे थे. वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए और ऐसे में अब रिपोर्ट कार्ड पेश करके आम आदमी पार्टी नए वादे कर रही है. इन वादों को पूरा करने की गारंटी कौन देगा.