नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है और कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इससे लोगों को ना सिर्फ गर्मी से निजात मिली है, बल्कि एक तरह से कहे तो ऐसा लगता है कि मानों इस बरसात के साथ ही राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी हो, क्योंकि बारिश के बीच जो हवाएं चल रही है उससे मौसम ठंडा हो गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इससे साफ है कि उमस भरी गर्मी की अब वापसी होने की संभावना ना के बराबर है. शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और शुक्रवार को तो सूर्यदेव ने दर्शन भी नहीं दिए है. कहीं बारिश की फुहार है, तो कहीं तेज बारिश का दौर लगा हुआ है. इन 2 दिनों में मौसम के बदले मिजाज से दिल्ली वाले राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से दिल्ली वाले भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे और उन्हें बस इंतजार था तो बारिश के शुरू होने की.