दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ और मंडोली जेल से भागने की फिराक में बड़े अपराधी, जेल प्रशासन अलर्ट - अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन

तिहाड़ के साथ-साथ मंडोली जेल में बंद खतरनाक अपराधियों के बारे में जेल प्रशासन को एक खुफिया जानकारी मिली है, जिससे दोनों ही जेल के अधिकारी सकते में है. खुफिया जानकारी के अनुसार तिहाड़ के तीन जेल, जिसमें जेल नंबर एक, तीन और आठ शामिल हैं. साथ ही मंडोली जेल के जेल नंबर 15 में बंद कैदियों में से पांच कैदी यहां से भागने की योजना बना रहे हैं.

तिहाड़
तिहाड़

By

Published : Sep 28, 2021, 3:11 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल में बंद ऐसे कैदियों की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन को तिहाड़ और मंडोली जेल से कुछ कैदियों द्वारा भागने की योजना बनाने के बारे में जानकारी मिली है.



तिहाड़ के साथ-साथ मंडोली जेल में बंद खतरनाक अपराधियों के बारे में जेल प्रशासन को एक खुफिया जानकारी मिली है, जिससे दोनों ही जेल के अधिकारी सकते में हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार, तिहाड़ के तीन जेल, जिसमें जेल नंबर एक, तीन और आठ शामिल हैं. साथ ही मंडोली जेल के जेल नंबर 15 में बंद कैदियों में से पांच कैदी यहां से भागने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-38 साल बाद स्पेशल सेल में आईपीएस डीसीपी की एंट्री, जानिए बड़ी वजह

दरअसल, तिहाड़ जेल प्रशासन को कुछ दिन पहले यह खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद दोनों ही जेल को अलर्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं तिहाड़ जेल के एडिशनल आईजी मुकेश प्रसाद द्वारा जारी आदेश दोनों ही जेल के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ जेल की सुरक्षा में तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस, CRPF, DSP की थर्ड बटालियन को भी दे दी गई है. खुफिया जानकारी के अनुसार, ये कैदी कोर्ट जाने और कोर्ट से आने के दौरान भागने की कोशिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मंडोली जेल में कैदियों ने काटा हंगामा, 23 कैदी घायल

खुफिया जानकारी सामने आने के बाद दोनों ही जेल में बंद अपराधियों की निगरानी और सख्त कर दी गई है. 24 घंटे इन पर नजर रखी जा रही है क्योंकि जिस तरह से गोगी की हत्या हुई और उसके बाद यह जानकारी निकलकर सामने आई कि तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के इशारे पर हत्या हुई. उसके बाद से ही तिहाड़ जेल प्रशासन सतर्क था, लेकिन दो जेलों से कैदियों के भागने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद से जेल प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details