दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि नगर: संतोषी माता मंदिर में शुरू हुई नवरात्रि की तैयारी, सैनिटाइजेशन का काम जारी

दिल्ली के हरि नगर के संतोषी माता मंदिर में नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यहां कोरोना से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा सके.

navratri preparation at hari nagar temple in delhi
संतोषी माता मंदिर में नवरात्रि की तैयारी

By

Published : Oct 16, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: नवरात्रि शुरू होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली का सबसे प्रमुख हरि नगर के संतोषी माता मंदिर में भी नवरात्र को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोरोना काल में सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि नवरात्रि तक भक्तों की संख्या जो अभी 100 है, वो नवरात्रि के समय 200 हो सकती है.

संतोषी माता मंदिर में नवरात्रि की तैयारी



मंदिरों में तैयारी जोरों पर
इस बार कोरोना क्या आया, सभी धर्मों के पर्व त्यौहार इससे प्रभावित होते रहे. अब सबसे प्रमुख त्यौहार नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. जिसका असर भी मंदिरों पर देखा जा रहा है. वेस्ट दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में शुमार हरि नगर स्थित संतोषी माता मंदिर से लोगों की आस्था और भक्ति विशेष रूप से जुड़ी हुई है. इस नवरात्रि में तो सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में हालात को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों में मंदिर प्रशासन लगा हुआ है. खासतौर पर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.

कोरोना को लेकर सतर्क

मंदिर प्रशासन अभिषेक, सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के इंतजामों में लगातार जुटा हुआ है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में साफ सफाई तो करवा ही रहे हैं. साथ ही रोज दो बार सैनिटाइजेशन होता है. क्योंकि मंदिर जब से खुला है, तब से भक्तों का आना शुरु है. इसलिए सैनिटाइजेशन और साफ सफाई लगातार होती रहती है. नवरात्र शुरू होते ही खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहे. मंदिर प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रखेगा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन हुई या नहीं. साथ ही कोई व्यक्ति अगर बिना मास्क के आता है तो उसे मंदिर प्रशासन की तरफ से मास्क भी दिया जाएगा. इसी तरह से प्रसाद और अन्य चीजों में विशेष इंतजाम किया गया है. ताकि सरकार ने जो दिशा निर्देश दे रखे हैं, उसका पूरी तरह से पालन हो सके


सरकार के निर्देशों का होगा पालन
अभी तक कोरोना को देखते हुए सरकार की तरफ से जो दिशा निर्देश आए हैं. उसमें लोगों के एक जगह जमा होने की संख्या 100 है, उसे बढ़ाया जा सकता है और सरकार के दिशानिर्देशों के सहयोग के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वह किसी भी हालत में कोई चूक नहीं होने देने की बात कहता है. जिससे कोरोना पर रोक लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details