नई दिल्ली:लॉकडाउन में ना जाने ऐसे कितने परिवार हैं, जो जरूरत का सामान और राशन सामग्री ना होने की वजह से अपने घरों में भूखे प्यासे फंसे हुए हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है मुंडका थाना इलाके से जहां पुलिस ने लॉकडाउन में जरूरी चीजों के लिए परेशान नेपाली मूल के एक परिवार की मदद की.
नेपाली मूल के परिवार को मिली मदद
राशन खत्म होने के बाद नेपाल सरकार से किया सम्पर्क
बता दें कि मुन्ना सिंह अपनी पत्नी और 5 बेटियों के साथ मुंडका गांव में रहते हैं और लॉकडाउन के कारण उनके पास राशन खत्म हो गया. पर्याप्त रुपये ना हो पाने की वजह से वो राशन खरीदने नहीं जा पा रहे थे. इसलिए उन्होंने नेपाल सरकार को फोन कर इस बात की जानकारी दी.
नेपाल एम्बेसी के आग्रह पर पुलिस ने की सहायता
इस जानकारी पर नेपाल की एंबेसी ने दिल्ली पुलिस से सम्पर्क कर मुन्ना सिंह के परिवार की सहायता करने का आग्रह किया. इसके बाद एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू ने अपनी टीम के स्टाफ को मुंडका गांव में भेजकर मुन्ना सिंह के परिवार को जरूरी सामग्री पहुंचाई. जिसमें 10 किलो चावल, 2 किलो दाल के साथ अन्य राशन सामग्री भी शामिल थी.
कई परिवारों तक पुलिस पहुंचा रही सहायता
इस तरह से ऐसे कई परिवार हैं जो आमदनी ना हो पाने की वजह से अपने लिए राशन नहीं खरीद सकते. परंतु पुलिस हर संभव इन परिवारों की सहायता करने में जुटी हुई है. ताकि लॉकडाउन की गंभीर स्थिति में कोई परिवार भूखा ना रहे.