वेस्ट दिल्ली में जगह-जगह लगे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर नई दिल्ली: राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग के साथ साथ पोस्टर वार भी देखने को मिलता है. आजकल वेस्ट दिल्ली में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर्स चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल ये पोस्टर पीएम मोदी के खिलाफ है, जिस पर लिखा गया है मोदी हटाओ देश बचाओ. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पिछले दिनों कई तरह का पोस्टर वार देखने को मिला है. पोस्टर लगाकर एक दूसरे पर हमला किया गया.
लेकिन वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में अब एक नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यह पोस्टर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाया गया है और इस पर लिखा है मोदी को हटाना है, देश को बचाना है. पोस्टरों पर किसी पार्टी या संस्था का नाम नहीं लिखा है और ना ही इस पर कोई चिह्न है.
ये भी पढ़ें:CBSE Board Exam: सीबीएसई 10वीं का विज्ञान पेपर आया आसान, छात्र बोले 80 में से 60 नंबर पक्के
ये पोस्टर्स काफी संख्या में जनकपुरी, तिलक नगर, उत्तम नगर, विकासपुरी, सुभाष नगर इलाके में मुख्य तौर पर मेट्रो पिलर्स पर लगाए गए हैं. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट सेंटर के आसपास भी ये पोस्टर्स लगाए गए हैं. इस पोस्टर को आखिर किसकी तरफ से और कब लगवाया गया इस विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन जिस तरह से पूरे इलाके में मुख्य नजफगढ़ रोड पर ये पोस्टर लगाए गए हैं वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय है. हालांकि अभी तक इस पोस्टर की किसी ने जिम्मेवारी नहीं ली है. और इसको लेकर अब तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस पोस्टर का जवाब भी आने वाले 1 दो दिनों में पोस्टर के रूप में सामने आ सकता है. बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पिछले दिनों पोस्टर वार शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें:World Sparrow Day 2023: दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट क्यों हुई गायब, जानिए डॉ फैयाज खुदसर से..