नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट के फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कुल 17 गाड़ियां पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
फायर विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना शाम 6:30 बजे के करीब मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए आग बुझाने के लिए 17 फायर की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम चल रहा था. अच्छी बात यह रही की इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है.