नई दिल्ली: असम और मिजोरम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने पत्नी के साथ पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में अपना वोट दिया. उन्होंने देश के हर नागरिक से वोट करने की अपील की.
प्रो.जगदीश मुखी ने पश्चिमी दिल्ली में डाला वोट राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने कहा कि मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है. लोगों को घरों से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए.
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में असम और मिजोरम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. यहां उनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
वोट डालने असम से दिल्ली आए राज्यपाल
वहीं राज्यपाल का कहना था कि वो वोट डालने के लिए असम से दिल्ली आए हैं और वोट डालने के तुरंत बाद फ्लाइट लेकर असम के लिए रवाना होंगे. उन्होंने वोट को अपना अधिकार बताया और प्रत्येक नागरिक से वोट डालने की अपील की.