नई दिल्ली:राजधानी के विकासपुरी विधानसभा का नाम ही केवल 'विकास'पुरी है. लेकिन, इस इलाके में अगर आप लिंक रोड पर चलेंगे तो आपको लगेगा कि यह कोई गांव या फिर कूड़े का ढेर वाला इलाका है.
विकासपुरी इलाके के लिंक रोड के किनारे लगा है कूड़े का अंबार स्थानीय लोगों के अनुसार विकासपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस लिंक रोड से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. क्योंकि यह लिंक रोड नजफगढ़ रोड और आउटर रिंग रोड विकासपुरी को जोड़ता है.
इसमें ट्रैफिक की समस्या आम तौर पर काफी कम होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस लिंक रोड के किनारे कई जगह कूड़े का ढेर लगता जा रहा है.
घरों में उड़कर जा रहे हैं कूड़े
इस मामले पर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही एमसीडी और दूसरे डिपार्टमेंट का. वहीं आसपास के लोग इस बढ़ती कूड़े की वजह से परेशान हो रहे हैं.
आसपास के कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जब तेज आंधी-तूफान आती है तो यह कूड़े का धूल उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है.
सरकार से कूड़े को उठाने की मांग
वहीं लोगों का आरोप है कि सरकारी डिपार्टमेंट के लोग भी अपने कूड़े को यहां पर फेंक जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डिपार्टमेंट के अधिकारियों की नियत ठीक रहे तो कूड़ा कब का उठ जाए.
वह जानबूझकर इस पर ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए स्थानीय लोग अब इस कूड़े को हटाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं.