नई दिल्ली :वेस्ट दिल्ली में स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. हरि नगर चौकी पुलिस के हत्थे एक ऐसा स्नैचर चढ़ा है, जिसकी उम्र 24 साल है लेकिन वह अलग- अलग इलाकों में अब तक 25 वारदातों को अंजाम दे चुका (executed 25 crimes in Delh) है.
24 की उम्र तक 25 वारदात : पश्चिमी जिले के अलग-अलग थाना इलाके में चैन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने इन स्नैचरों को पकड़ने को लेकर दबिश बढ़ा दी है. इसी का नतीजा है की हरि नगर पुलिस चौकी के स्टाफ ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है जिस पर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, हरि नगर चौकी के इंचार्ज सचिन, हेड कांस्टेबल राजकुमार और हेड कांस्टेबल विजयपाल इलाके में सुबह-सुबह पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. तभी उनकी नजर काले रंग की मोटरसाइकिल सवार पर पड़ी जो स्वर्ग आश्रम की तरफ से कंधे पर एक बैग लिए जा रहा था. उसके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे और इसी के आधार पर उसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. इसके बाद वह वहां से भागने लगा, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार