नई दिल्ली: वेस्ट जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सिर्फ ई-रिक्शा को टारगेट किया करते थे. जानकारी के अनुसार ये चोर ई रिक्शा की बैटरी चुराया करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चुराई हुई बैटरी भी बरामद की है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले घर के बाहर ई रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. डीसीपी ने बताया कि ऐसी शिकायत पुलिस को पहले भी मिल चुकी थी, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिन के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल दीपक की एक टीम बनाई गई.
फिर पुलिस टीम द्वारा रिक्शा से बैटरी चोरी होने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया. इस दौरान एक फुटेज में यह दिखा कि दो व्यक्ति बैटरी ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के माध्यम से चोर गिरोह तक जा पहुंची और दो चोर विकास उर्फ विकी और इसका दूसरा साथी करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से हरी नगर इलाके का ही रहने वाला है.