दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन गार्डनः कार पार्किंग में लगी आग, एक कार जलकर खाक - मोहन गार्डन आग न्यूज

दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है. देर रात मोहन गार्डन इलाके में एक फ्लोर की पार्किंग में आग लग गई, जिसे फायर ब्रगेड और लोगों के सहयोग से बुझा लिया गया.

fire in car parking at mohan garden,1 car burnt
मोहन गार्डन आग

By

Published : Jun 21, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं इन दिनों आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है. देर रात मोहन गार्डन इलाके में एक फ्लोर की पार्किंग में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग फैलने लगी. इस दौरान आग ने पार्किंग में खड़ी कुछ बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया.

मोहन गार्डन के एक कार पार्किंग में लगी आग

गनीमत रही कि कुछ लोगों ने आग को देखा और शोर मचाया. वहीं एक कार जलकर राख हो गई. वहीं आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने खुद से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि लोगों के जागने से बड़ा हादसा टल गया और पार्किंग में खड़ी कुछ बाइक को बचा लिया गया.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले रोहिणी कोर्ट में आग लग गई थी, जिस फायर ब्रिगेड ने बुझा लिया था. इसके पहले अभी आठ जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी से रामलाल आनंद कॉलेज की इमारत में आग लग गई थी.

इसके अलावा पिछले महीने 31 मई को आर्मी कैंटीन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. इसके पहले 25 मई को तुगलकाबाद की झुग्गियों में आग की भयंकर घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details