नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के पुलिस टीम को विशेष रूप से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों जुआ, अवैध शराब तस्करी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया है. इसी कड़ी में पुलिस मिलाकर में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान शाम करीब 7:33 बजे संजय टी प्वाइंट के पास उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है. पुलिस को देखकर वह मौके से भागने लगा. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया.
पुलिस द्वारा जब मौके पर उसकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया. वह पुलिस को गुमराह करने लगा. पुलिस के द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. आरोपित की पहचान रोहित उर्फ नन्हे के रूप में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.