दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा, अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज

दिल्ली के दक्षिणी जिले में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है. सभी आरोपियों के खिलाफ अंबेडकरनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

By

Published : Apr 16, 2023, 10:32 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के पुलिस टीम को विशेष रूप से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों जुआ, अवैध शराब तस्करी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया है. इसी कड़ी में पुलिस मिलाकर में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान शाम करीब 7:33 बजे संजय टी प्वाइंट के पास उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है. पुलिस को देखकर वह मौके से भागने लगा. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया.

पुलिस द्वारा जब मौके पर उसकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया. वह पुलिस को गुमराह करने लगा. पुलिस के द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. आरोपित की पहचान रोहित उर्फ नन्हे के रूप में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Gold Smuggling News: IGI एयरपोर्ट पर 1.68 करोड़ का सोना जब्त, कस्टम पुलिस ने विदेशी नागरिक को पकड़ा

अंबेडकरनगर थाने में मामला दर्ज: दूसरे मामले में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान 7:40 बजे दक्षिणपुरी के ब्लॉक पार्क के पास 3 लोगों को जुआ खेलते हुए देखा. पुलिसकर्मियों को देखकर तीनों बदमाश भागने लगे. सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से 3320 रूपए नगदी और नोटपैड पेन बरामद किया. बाद में इनकी पहचान जतिन, राहुल और अंकित के रूप में हुई. इस संबंध में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ अंबेडकरनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:Robbery in Jewelry Shop: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details