दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर, विकासपुरी में बन रहा सबसे बड़ा घाट

छठ आने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन छठ पूजा को लेकर  एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. ताकि अंतिम समय में किसी को भी, किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. .

छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर,

By

Published : Oct 26, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में छठ पर्व की तैयारियां तेजी से चल रही है, और बिहार के लोगों के लिए ये सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. बिहार के लोग इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है. लेकिन शहर में बसे लोगों के लिए ये सबसे बड़ी विडंबना है कि ना तो उनके निवास स्थान के नजदीक कोई नदी है और न ही कोई तालाब. इसलिए छठ पूजा के लिए छठ पूजा जन कल्याण समिति की ओर से विकासपुरी के आंबेडकर प्लेस में छठ घाट बनाया जा रहा है.

छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर

समिति के कोषाध्यक्ष राम रतन शाह ने बताया कि छठ आने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन छठ पूजा को लेकर एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. ताकि अंतिम समय में किसी को भी, किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

उन्होंने बताया कि विकासपुरी विधानसभा में सबसे बड़ा छठ घाट है. हम लोग पिछले 20 सालों से यहां छठ पूजा मना रहे है औक इस बार विधायक महेंद्र यादव और पार्षद पूनम सोलंकी की ओर से लोगों के घूमने के लिए यहां फुटपाथ बनाया जा रहा है.

शहरों में भी छठ पूजा काफी जोरों शोरों से मनाई जाती है. इस पूजा में भक्त छठ मैया से अपने घर परिवार की सुख शांति की कामना करते है और पूजा के दौरान 2 दिनों का कठिन व्रत रखते है, और अंत में सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत खोलते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details