नई दिल्ली: राजधानी में छठ पर्व की तैयारियां तेजी से चल रही है, और बिहार के लोगों के लिए ये सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. बिहार के लोग इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है. लेकिन शहर में बसे लोगों के लिए ये सबसे बड़ी विडंबना है कि ना तो उनके निवास स्थान के नजदीक कोई नदी है और न ही कोई तालाब. इसलिए छठ पूजा के लिए छठ पूजा जन कल्याण समिति की ओर से विकासपुरी के आंबेडकर प्लेस में छठ घाट बनाया जा रहा है.
समिति के कोषाध्यक्ष राम रतन शाह ने बताया कि छठ आने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन छठ पूजा को लेकर एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. ताकि अंतिम समय में किसी को भी, किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.