नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में 30 साल की एक महिला द्वारा अपने घर में की गई खुदकुशी के मामले में पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसपर आरोप है, उसकी जांच की जा रही है. इसकी पुष्टि डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. आगे की अभी जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को 10 जुलाई दोपहर 3:00 बजे इस मामले की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की 8 साल पहले 2015 में शादी हुई थी, उसके तीन बच्चे भी है. महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले जिसमें ससुर, सास और ननद भी शामिल है वह प्रताड़ित करते थे. मायके से पैसा लाने का दबाव बना रहे थे. साथ ही ससुर पर गंभीर आरोप लगाया कि वह छेड़छाड़ करता था. इन सब बातों से परेशान होकर वह तीन बच्चों को छोड़कर सुसाइड कर रही है.